नवादा में BSSC में धांधली ! : एग्जाम में स्कूल स्टाफ करा रहा था चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

Edited By:  |
nawada me BSSC me dhandhli nawada me BSSC me dhandhli

नवादा : बड़ी खबर सामने आ रही है नवादा से जहां बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा (BSSC) के दूसरी पाली दौरान ही बड़ी धांधली उजागर हुई है। दरअसल नवादा के एक परीक्षा सेंटर पर स्कूल कर्मी ही परीक्षार्थियों को चोरी करवा रहा था। इस दौरान ही परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट को उसकी एक्टिविटी पर शक हुआ और उनके आदेश पर मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

मामला नवादा के नगर थाना इलाके का है जहां कन्हाई लाल इंटर विद्यालय में बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा (BSSC) बीते दिनों हुई। इस दौरान ही परीक्षाकेंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट ने छात्र छात्राओं को चोरी कराते युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और मौके पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान आजाद कुमार पासवान के रूप में हुई है जो कि परीक्षा केंद्र पर ही जेनरेटर ऑपरेटर का काम करता है।

पुलिस ने कहा- बिहार में आपका स्वागत है ! : नशे में धुत्त शिक्षक समेत 27 को उत्पाद विभाग ने दबोचा, झारखण्ड से आए थे सभी

वहीँ बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आया शख्स शहर के नवीन नगर में स्तिथ निजी कोचिंग कैरियर फिफ्टी के संचालक भी है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ में जुट गई है । साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में उसके साथी और कौन-कौन हैं।

सन्नी की रिपोर्ट