नवादा में बच्चा चोरी के आरोप में युवकों की धुनाई : जांच में जुटी पुलिस, लोगों से की अपील


नवादा : इन दिनों सूबे के कई जिलों से बच्चा चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे लेकर पुलिस भी काफी सतर्क है। इसी मामले में बिहार के नवादा से भी खबर आ रही है जहां दो युवकों को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जबरदस्त धुनाई कर दी। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को भीड़ के चुंगल से बचाते हुए हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
मामला नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां इमली चौक स्थित गणेश शिक्षा मंदिर के पास दो अज्ञात युवकों को देखा गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को उनपर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन दोनों युवकों ने कुछ भी साफ़ साफ़ नहीं बताया जिससे स्थानीय लोगों का शक और गहरा हो गया और उन्होंने उन दोनों की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार युवकों से पुलिस गहन पुछताछ में जुटी है।
सन्नी भगत की रिपोर्ट