नवादा का लाल बना स्टेट चैंपियन : अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में लहराया परचम, कमिश्नर ने किया सम्मानित

Edited By:  |
nawada ka lal bana state champion nawada ka lal bana state champion

नवादा : नवादा के लाल राज आर्यन ने गया में अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में धमाल मचाते हुए स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। राज की इस उपलब्धि के लिए कमिश्नर ने उसे शील्ड देकर सम्मानित किया है। वहीँ इस बड़ी उपलब्धि पर परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

बिहार राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले गया डीपीएस स्कूल के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में नवादा शांतिनगर निवासी पत्रकार अरविन्द सिंह के पुत्र राज आर्यन ने अंडर 17 डबल्स मैच में बिहार में विजेता का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

नवादा के राज आर्यन और पटना के कार्तिक ने समस्तीपुर के हर्ष राज व रिषभ राज को 21-16 21-15 से हराकर उम्दा प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया है। विजेता बनने पर राज आर्यन को सूबे के कृषि मंत्री व बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ,प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवडे ने शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया है।

वहीँ राज आर्यन के बिहार विजेता बनने की खबर सुनकर नवादा के बैडमिंटन के अध्यक्ष प्रवल प्रताप ,रवि सिन्हा ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार, मयंक सिन्हा ,सुमित आंनद ,गौतम केसरी ,समेत गोविन्दपुर विधायक मो कामरान ,नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव ,जेडीयू जिला अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब ,विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी ,वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ,सांसद चंदन सिंह ,हिसुआ विधायक नीतू सिंह ,एमएलसी अशोक यादव ,नवादा विधायक विभा देवी व जिला प्रशासन ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की ।

सन्नी भगत की रिपोर्ट


Copy