खबर का असर : अवैध बालू खनन के खिलाफ नवादा DM ने लिया एक्शन

Edited By:  |
Reported By:
Nawada DM took action against illegal sand mining Nawada DM took action against illegal sand mining

NAWADA:-कशिश न्यूज़ की ख़बर का हुआ असर नवादा में हुआ है.जिले में हो रहे अवैध बालू खनन की खबर को कशिश न्यूज चैनल और वेबसाइट पर प्रमुखता से जगह दी गई थी,जिसके बाद जिले के डीएम ने संज्ञान लिया है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवैध बालू उत्खनन और ढ़ुलाई को रोकने के लिए कई निर्देश दिए हैं. बालू चोरी रोकने को जिले में चार स्थानों पर जमीन चिन्हित कर चेकपोस्ट बनवाने का निर्देश दिया है.


डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और जिला खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन को बंद कराना सुनिश्चित करें. प्रतिदिन औचक निरीक्षण और छापामारी करें. बालू माफिया को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें. डीएम ने इसके लिए जिले के चयनित 04 स्थलों पर चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए पर्याप्त जगह को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने के लिए कहा.


बताते चलें कि जिले में जिले में कुल बालूघाटों की संख्या 29 है, जिसमें से 25 की बंदोवस्ती हुई है. 04 की नीलामी प्रक्रियाधीन है,जबकि बालू का उठाव वैध और अवैध तरीक से हर घाट से हो रहा है.डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस बालू घाट पर अवैध निकासी की सूचना है, वहां पर औचक रूप से थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ निरीक्षण करें और अवैध बालू के उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर अविलंब रोक लगाना सुनिश्चित करें .इसके साथ ही अवैध खनन में लगे बालू माफिया वर्ग को चिन्हित कर कार्रवाई करे.इस आदेश के पालन में लापरवाह बरते जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.