'नशा मुक्ति' के लिए दौड़ा नवादा : DM उदिता सिंह ने मैराथन को किया रवाना, बोली- लोग होंगे जागरूक

Edited By:  |
nasha mukti ke liye dauda nawada nasha mukti ke liye dauda nawada

नवादा : नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत रविवार को मद्य निषेध जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नवादा में किया गया। जिला मुख्यालय में मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वर्ग में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग आयोजित किया गया। इस मैराथन को DM उदिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इस अभियान को लेकर 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन गांधी इंटर विद्यालय, नवादा से शुरू होकर होटल अमृत गार्डेन तक और फिर वहां से वापस भगत सिंह चौक -प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार होते हुए गांधी इंटर नवादा पहुंचकर समाप्त हो गया। इधर 10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल नवादा से शुरू होकर जीरो माइल तक तथा जीरो माईल से वापस प्रजातंत्र चैक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में पहुंचकर समाप्त हुआ।

बताया जा रहा है कि इस अभियान में पुरूष वर्ग से 130 एवं महिला वर्ग से 20 धावक शामिल हुए। वहीँ मौके पर मौजूद डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सभी धावकों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जागरूकता को लेकर नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया गया।

सन्नी भगत की रिपोर्ट