नमन : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चाईबासा में IED ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
naman naman

रांची : चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान राजेश कुमार का पार्थिव शरीर आज रांची स्थित सीआरपीफ हेडक्वार्टर पहुंचा. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के गैरेली भेजा गया.


बता दें कि चाईबासा के टोंटो में गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट हुआ था. विस्फोट में सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. जबकि तीन जवान घायल हो गये. घायलों में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. नक्सलियों के बिछाए बारुदी सुरंग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. बता दें कि चाईबासा के टोंटो इलाके में सीआरपीएफ 209 बटालियन, जिला बल और झारखंड जगुआर के जवान सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान टोंटो के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसमें कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. जबकि तीन जवान घायल हो गए.



Copy