नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : सुरक्षाबलों ने विस्फोटक किया बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Edited By:  |
naksaliyon ki badi sajish nakam naksaliyon ki badi sajish nakam

नवादा : खबर है नवादा से जहां जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सर्च टीम के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक और कई सामान भी बरामद किया गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा विस्फोटक को नष्ट किया गया।

मामला नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है जहां मधुरापुर जंगली पहाड़ी पर सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो विस्फोटक पदार्थ,एक 12 वाट की बैटरी,50 मीटर तार एवं एक डेटोनेटर बरामद किया है। दरअसल 29 वी वाहिनी एसएसबी गया के कमाण्डेन्ट हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली है उक्त स्थान पर भारी मात्रा में विस्फोटक छुपाकर रखा गया है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने नक्सलियों के खौफनाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।

जानकारी मिल रही है कि विस्फोटक को स्टील के कंटेनर में छिपाकर रखा था। नवादा पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने सशस्त्र सीमा बल को इस कामयाबी के लिए बधाई दिया। इस अभियान के दौरान इंस्पेक्टर राकेश कुमार,इंस्पेक्टर राजीव कुमार,एएसआई बिपीन कुमार एवं अन्य जवानों के साथ कौआकोल थाना के एएसआई दीप नारायण प्रसाद शामिल थे। विस्फोटक के टुकड़े को कौआकोल थाना में सुपुर्द कर प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

इस तरह सुरक्षा बलों व पुलिस को नुकसान पहुंचाने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने की नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। बाता दें कि इससे पहले सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी द्वारा गया के सौंदहा क्षेत्र से लगभग 1800 गोलियां हाल ही में जब्त किया गया था तथा उनके द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। कमांडेंट श्री गुप्ता ने बताया कि जो नक्सली समाज के धारा में जुड़ना चाहते हैं,वे हमसे संपर्क करें और आत्मसमर्पण कर अपनी जीवन को सुगम बनाएं।

सन्नी भगत की रिपोर्ट