BIHAR ELECTION 2025 : तेजस्वी यादव ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी इशरत प्रवीण के पक्ष में किया चुनावी सभा
प्राणपुर: राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्राणपुर की जनता राजद प्रत्याशी इशरत प्रवीण को एक-एक मत लालटेन पर बटन दबाकर विधानसभा भेजेगी.
उन्होंने कहा कि“इशरत प्रवीण सिर्फ एक नेता नहीं,बल्कि आपकी बेटी बनकर सेवा करेंगी. राजद हमेशा अपने विचारों पर अडिग रही है. जब लालू यादव किसी के सामने नहीं झुके,तो हम भी इन सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी नहीं झुकेंगे.”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि“आज हमारे चाचा नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए. उन्होंने बिहार में कोई काम नहीं किया. जब हम लोगों की सरकार थी,तब हमने मजबूती से भाजपा से लड़ने का काम किया था.
उन्होंने कहा कि अगर राजद की सरकार बनी तो वक्फ बिल को खत्म करने,सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन करने और हर घर से एक बेरोजगार युवक को नौकरी देने का काम किया जाएगा.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा—“आज बिहार में न नौकरी है,न ब्लॉक या थाना में बिना पैसे काम होता है. हर चीज का रेट तय है. जनता परेशान है. अब बदलाव जरूरी है. नीतीश सरकार कुछ चुनिंदा महिलाओं को 10,000 रुपये देकर लॉलीपॉप दे रही है. लेकिन जनता को 10,000 नहीं,एक सरकारी नौकरी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि“तेजस्वी की उम्र भले कच्ची है,लेकिन तेजस्वी की जुबां पक्की है. हमने जो कहा,वो किया—और जो आज कह रहे हैं,वो करेंगे.”
अंत में उन्होंने लोगों से अपील की —“संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो जाइए. भाजपा नफरत और तकरार की राजनीति करती है. कुछ लोग जबरन उम्मीदवार खड़ा कर वोट काटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमें फंसना नहीं है. हमें एकजुट होकर बिहार में बदलाव लाना है.





