नगड़ी CO ने की युवक के साथ बदसलूकी : सर्टिफिकेट में हस्ताक्षर कराने आये युवक को कार्यालय से निकाला बाहर, ग्रामीणों ने की CO की बर्खास्तगी की मांग
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां नगड़ी सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर तीसरी बार कार्यालय में हस्ताक्षर कराने आये इसी अंचल के एक युवक को बेइज्जत कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद युवक ने सीओ की इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद सीओ ने उस युवक को बुलाकर उसके चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया.
मामले में सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कराने गये युवक नीकू महतो ने बताया कि आद्रा रेल मंडल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी लगी है. उसे 13 जून तक जॉइनिंग के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट जमा करना है. इसको लेकर वह अंचल और प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगा रहा था. लेकिनअंचलकर्मी उसे टहला रहे थे. 29 मई को नीकू नगड़ी सीओ राकेश श्रीवास्तव से मिला. इस पर सीओ ने कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर लाये. उसके बाद ही उसके कागजात पर वह हस्ताक्षर करेंगे. निकू की मानेंतो वह एसपी के यहां से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर फिर से सीओ के पास पहुंचा. इस पर सीओ ने उसे डांट कर भगा दिया. साथ ही उसे बर्बाद करने की धमकी भी दे दी. बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कर दिया.
वहीं सीओ के अनुचित व्यवहार से नगड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में हंगामा किया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव के विरोध में नारेबाजी कर उनके बर्खास्तगी की मांग की है. ग्रामीणों ने ऐसा नहीं होने पर एक सप्ताह के अंदर पूरे अंचल कार्यालय में तालाबंदी की घोषणा की है.