नगर परिषद की खुली पोल : शहर में हल्की बारिश होने से मजदूरों के घरों में घुसा गंदा पानी, जलमग्न हुआ शहर

Edited By:  |
Reported By:
nagar parishad ki khuli pole nagar parishad ki khuli pole

चाईबासा : खबर है चाईबासा की जहां बुधवार को शहर में हल्की वर्षा से मजदूरों के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया और ना केवल वार्ड नंबर 3 की सड़कें डूबी,बल्कि नगर परिषद का सिस्टम भी डूबता नजर आया.

2 करोड़ की लागत से जोड़ा तालाब के पास नगर परिषद के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा था. जिस पर नाले के ऊपर छत की ढलाई की गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया था. परंतु नगर परिषद ने स्थानीय लोगों की बातों को अनसुना करते हुए, नाले के ऊपर ढलाई कर दिया. जिसका परिणाम यह है कि चाईबासा स्थित वार्ड नंबर 3 गंदे पानी में पूरी तरह से डूब चुका है. गंदी नाली का पानी सभी लोगों के घरों में घुस गया, गंदे नाले के पानी लोगों के रसोई घर, पूजा घर आदि भी पूरी तरह से डूब गया . इस बीच एक बच्ची भी इस नाले में गिर कर जख्मी हो गई जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बच्ची को नाले से निकाला गया.


Copy