निकाय चुनाव : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में युवा मतदाताओं को वंचित किये जाने पर आंदोलन, सरकार पर लगाया आरोप
सरायकेला:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम चुनाव से लगभग 25 हजार से अधिक नए युवा मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित किए जाने पर विरोध जताया गया. विरोध में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया.यह विरोध प्रदर्शन आकाशवाणी चौक से शुरू होते होकर शर्मा मार्केट–शेर-ए-पंजाब चौक तक जुलूस निकाला गया. जो आकाशवाणी चौक पहुंचकर संक्षिप्त नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर युवा मतदाताओं के अधिकार के समर्थन में और राज्य निर्वाचन आयोग के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
सरकार पर मताधिकार को छीनने का आरोप
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता भोगेंद्रनाथ झा ने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को परेशान करने और युवाओं के मताधिकार को छीनने का कार्य कर रही. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर नगर निगम चुनाव कराना अलोकतांत्रिक है और संविधान की भावना के विरुद्ध है.उन्होंने कहा झारखंड में अंतिम नगर निकाय चुनाव 2018 में हुआ था फिर भी नई मतदाता सूची को लागू नहीं किया जा रहा है, जो युवाओं के साथ अन्याय है.
राज्य निर्वाचन आयोग से मांग
बीजेपी नेता रमेश हांसदा ने कहा कि अभी भी समय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य निर्वाचन आयोग संज्ञान लेते हुए पूरे झारखंड में लगभग पांच लाख से अधिक नए युवा मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान करें. उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदान से वंचित करना लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने जैसा है.
उच्च न्यायालय में याचिका दायर
उन्होंने बताया कि इसे लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उच्च न्यायालय युवाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र युवाओं के भविष्य पर आधारित है. यदि पहली बार मतदान के अवसर पर ही युवाओं को वंचित किया जाए तो लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को गहरी चोट पहुंचाना हुआ.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आवाज बुलंद
इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. जिनमें प्रमुख रूप से राजेश चौधरी, बिशु महतो, पवन महतो, रजनीश राठौर,विजेश राव,टिकाराम लोहरा सहित बड़ी संख्या में सैकड़ों युवा मतदाता शामिल हुए.





