नगर निगम चुनाव रिजल्ट : सांसद दिनेशचंद्र यादव की पत्नी को मिली करारी हार, जीत गईं BJP के पूर्व विधायक की पत्नी
Saharsa News :सहरसा में नगर निगम चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नगर निगम के महापौर पद से BJP के पूर्व विधायक स्व. संजीव झा की पत्नी बैन प्रिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नजीर मियां को 1326 मतों से हराकर जीत दर्ज की है।
सांसद की पत्नी को मिली करारी हार
बेन प्रिया को 14753 कुल मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे नजीर मियां को 13427 कुल मत प्राप्त हुए। वहीं, उप मेयर पद से उमर हयात उर्फ गुड्डु हयात ने जीत हासिल की है। उन्हें 18530 मत प्राप्त हुए हैं जबकि कृष्णा कुमारी को 9235 मत प्राप्त हुए। इस तरह उमर हयात ने कृष्णा कुमारी को 9295 मतों से चुनाव हराकर जीत हासिल कर ली है।
डोर-टू-डोर किया था कैंपेन
हालांकि नगर निकाय चुनाव में मधेपुरा लोकसभा के वर्तमान जेडीयू सांसद और कोशी क्षेत्र के कद्दावर नेता दिनेशचंद्र यादव की पत्नी निवर्तमान महापौर रेणु सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें 9962 मत प्राप्त हुए जबकि मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने डोर-टू-डोर खुद से चुनाव में प्रचार किया।
वे गली-गली एक-एक मोहल्ले में जाकर मतदाताओं से मिले। इतना ही नहीं...चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सांसद ने खुद रोड शो में शामिल होकर पूरी ताकत झोंक दी और अपनी पत्नी रेणु सिन्हा के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं से अपील की। इसके बावजूद उन्हें सहरसा नगर निगम के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
सहरसा नगर निगम बनने से पूर्व रेणु सिन्हा नगर परिषद सहरसा की दो टर्म महापौर रह चुकी थी लेकिन इस बार के चुनाव में जनता ने उन्हें तीसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया।