मुजफ्फरपुर पहुंचे के के पाठक : कई स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रिंसिपल की लगाई क्लास

Edited By:  |
muzaffarpur pahuche kk pathak macha hadkamp muzaffarpur pahuche kk pathak macha hadkamp

मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शुक्रवार को जिले कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक और प्राचार्य से भी पूछताछ की और उनसे स्कूल के बारे में कई तरह की जानकारियां हासिल की। वही स्कूल में खामियां देख मौके पर मौजूद प्रिंसिपल को फटकार भी लगाई।


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के जिले में पहुंचने की सूचना मिलते ही शिक्षकों और कर्मियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि जिले के कुढ़नी प्रखंड के कई स्कूलों का भी निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त भवन को ठीक करने के निर्देश दिया। वही मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के स्कूलों के निरीक्षण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय की साफ़ सफाई और कमियां को देख कर भड़के अपर मुख्य सचिव ने प्राचार्य की क्लास लगा दी।

इस निरीक्षण के दौरान मौके पर मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणब कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई बड़े अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।


Copy