चतरा में प्रेम प्रसंग में हत्या : संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिला युवती का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
चतरा : जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। युवती की पहचान थाना क्षेत्र के साम्भे गांव निवासी संघर भारती की 18 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी के रूप में की गई। मृतका के शव को स्थानीय पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। और हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन पंजी के रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि मरने से पूर्व युवती का उपचार सदर अस्पताल चतरा में कराया गया था। जिसे 30 जुलाई को ही हजारीबाग रेफर किया गया था। इसी दौरान ऐसा क्या हुआ कि जिस युवती का इलाज हजारीबाग में होना चाहिए था उसका मृत शरीर लावालौंग के जंगल में पाया गया। इस पूरे मामले में मृतका के चाचा, उसकी मां एवं बहन ने बताया कि मंजू का गांव के पिंटू भुइयां से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और दोनों के बीच फोन पर बातचीत अक्सर होता रहता था। 30 जुलाई को दोनों में फोन पर झगड़ा हुआ था। उसके बाद मंजू घर से निकल कर कहाँ गई पता नहीं चल सका। परिजनों का आरोप है कि मंजू की हत्या पिंटू के द्वारा ही कि गई है।
चतरा से चंदन की रिपोर्ट.