MURDER : MUMBAI से कमाकर लौट रहे सख्स की गोली मार हत्या..मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
MUMBAI SE KAMA KAR LAUT RAHE SAKSH KA MUDER. MUMBAI SE KAMA KAR LAUT RAHE SAKSH KA MUDER.

कैमूर-बड़ी खबर बिहार के कैमूर से है..यहां मुंबई से कमाकर घर लौट रहे एक सख्स को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अमृत पुलिया के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी.

इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.स्थानीय जिला पार्षद ने अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.