मूलनिवासी संघ का राष्ट्रपति के नाम DC को ज्ञापन : कृषि कानून रद्द, जातिगत जनगणना, EVM बंद कर वैलेट में जमा करने की मांग
Edited By:
|
Updated :19 Feb, 2024, 06:30 PM(IST)
जमशेदपुर : जमशेदपुर मूलनिवासी संघ के द्वारा भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा एवं संवर्धन राष्ट्रीय महाअभियान के तहत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है. मूलनिवासी संघ ने कृषि कानून को रद्द करने, देश में जातिगत जनगणना करवाने, ईवीएम को बंद कर वैलेट पेपर में जमा करने की मांग की गई है.
बता दें कि मूलनिवासी संघ के द्वारा पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को राष्ट्रपति के समक्ष उठाई जा रही है. इसी क्रम में झारखंड राज्य के मूल निवासी संघ के झारखंड इकाई द्वारा पूरे देश में किसान कानून को रद्द करने,पूरे देश में जाति जनगणना लागू करनेऔर ईवीएम से चुनाव न करा कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की गई है. मूल निवासी संघ ने मांगे पूरा नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी .