मुख्यमंत्री पहुंचे जमशेदपुर : शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण और समाधि स्थल पर दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :08 Aug, 2023, 02:58 PM(IST)
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान में मुख्यमंत्री ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री उनके समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री,विधायक और गणमान्य लोग मौजूद.
इससे पूर्व जमशेदपुर पहुंचते ही सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. डीसी, एसएसपी, मंत्री एवं विधायक ने मुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद सीएम एयरपोर्ट से सीधे कदमा के उलियान पहुंच कर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दिया. इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री जोबा माझी और कई विधायक मौजूद .