मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा : सेंटरिंग खोलने के दौरान नवनिर्मित शौचालय की टंकी में दम घुटने से दंपति की मौत
मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है यहां नवनिर्मित शौचालय की टंकी में दम घुटने से पति व पत्नी की एक साथ मौत हो गई. घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दरधा महमदपुर इलाके की है.
बताया जा रहा है कि अनील सहनी राजमिस्त्री का काम करता था. नवनिर्मित भवन का निर्माण करवाया जा रहा था. इस बीच सेंटरिंग खोलने को लेकर महिला अंदर घुसी. इसके बाद वह बाहर नहीं निकली. पत्नी की बचाव में गए पति भी नवनिर्मित शौचालय की टंकी के अंदर प्रवेश कर गया. लेकिन वो भी बाहर नहीं निकल पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जेसीबी को मंगवाया गया. इसके बाद पति और पत्नी को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया गया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनील सहनी और 26 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी के रुप में की गई है.