हत्या के आरोपी की हत्या : दरभंगा में बाइक से घर लौट रहे सर्वेश पासवान की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या..मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
muder ke accused ka muder muder ke accused ka muder

Darbhanga:-हत्या एवं रंगदारी जैसे कई कांड के आरोपी सर्वेश पासवा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाक में हड़कंप मच गया है.हत्या की यह वारदात बीती रात उस समय हुई जब वह अपने दोस्त अनिल पासवान के साथ बाइक से घर लौट रहा था.इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने बाइक रोक कर दनादन गोली चलानी शुरू कर दी जिससे सर्वेश की वहीं मौत हो गई..वहीं अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

घटना की सूचना के बाद परिवार के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.मृतक सर्वेश के पिता ने जमीनी विवाद में हत्या की वजह बताई है।उनकी मानें तो संजय पोद्दार से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.इंद्रा कॉलनी में में एक जमीन का एग्रीमेंट नागेन्द्र पासवान के नाम से हुआ था।संजय पोद्दार और सुर्वेश पासवान इस जमीन पर कब्जा करने के लिये गई बार आपस मे भिड़े थे.कई बार चारदीवारी बनाया और तोड़ा भी गया।इस विवाद की जानकारी बहादुरपुर थाना के संज्ञान में था,पर पुलिस ने समय रहते इसका समाधान नहीं कर पाई.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.