Bihar Politics : नवादा पहुंचे सांसद विवेक ठाकुर, अग्निकांड की जमकर की निंदा, कहा : नहीं बचेगा कोई दोषी

Edited By:  |
Reported By:
 MP Vivek Thakur, who reached Nawada strongly condemned the fire  MP Vivek Thakur, who reached Nawada strongly condemned the fire

NAWADA :नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव की बस्ती में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना की जमकर निंदा की है। सांसद ने कृष्णा नगर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उसके बाद सांसद ने अतिथि गृह भवन में प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी और लालू यादव को खूब सुनाया और घटना की भर्त्सना की और कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

विवेक ठाकुर ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करने वालों को बताना चाहूंगा कि यह मामला जमीन विवाद का है। पूर्व में भी इसको लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। इस जमीन के विवाद का केस 22/1995 नवादा व्यवहार न्यायालय में चल रहा है। सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि इस घटना को लेकर लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं. प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ इस घटना पर कार्रवाई कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि SIT गठित है और इसमें अभीतक 19 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शेष भी जल्द गिरफ्त में होंगे। पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल भोजनादि और राहत सामग्री की व्यवस्था कर दी गई है। पीड़ित परिवारों को गृह विभाग से भी पीड़ित परिवार के खाते में 30-30 हजार रुपये भेजे गए है। गांव में प्राथमिकी स्कूल और बिजली आदि की व्यवस्था की जा रही है। सांसद ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।