Delhi Election 2025 : 'आतंकियों की फंडिंग से चलती है आम आदमी पार्टी', सांसद पप्पू यादव का बड़ा हमला, राघव चड्ढा को लेकर कहा कुछ ऐसा कि मच जाएगा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
 MP Pappu Yadav big attack on Arvind Kejriwal  MP Pappu Yadav big attack on Arvind Kejriwal

PURNIA : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव और आम आदमी पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवादित बयान दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी आतंकियों की फंडिंग से चलती है। पंजाब और दिल्ली की सरकार पूरी तरह नशे में लिप्त है। पाकिस्तान की बॉर्डर से पंजाब तक पूरी युवा पीढ़ी नशे की आदि हो चुकी है।

'आतंकियों की फंडिंग से चलती है आम आदमी पार्टी'

इसके साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कनाडा के एक टेररिस्ट 124 करोड़ रुपये पंजाब को अशांत करने के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिया। आम आदमी पार्टी कनाडा के टेररिस्ट के सहयोग से ही बनी है।

राघव चड्ढा को लेकर कहा कुछ ऐसा कि...

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के पास 100 से ज्यादा बार टेररिस्ट की कॉल आते हैं। दिल्ली की जनता के सपनों पर अरविंद केजरीवाल ने प्रहार किया है। दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना अधूरा छूट गया, मोहल्ला क्लीनिक खत्म हो गई, स्कूल की जर्जर स्थिति है और लोग आम आदमी पार्टी से उब चुके हैं।

वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के दिल में कांग्रेस पार्टी रची बसी है और शीला दीक्षित के सरकार के कार्यों को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर मजबूती के साथ चुनाव लड़े तो जीत सुनिश्चित है।

(पूर्णिया से अमित कुमार की रिपोर्ट)