GMCH की कुव्यवस्था पर भड़के सांसद पप्पू यादव : सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को बंधाया ढांढस
PURNIA :सांसद पप्पू यादव को पूर्णियां नगर निगम क्षेत्र के मिल्की वार्ड नं०-10 में मो. नईम के इकलौते 6 वर्षीय पुत्र अशद रजा की सांप काटने के कारण मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा GMCH अस्पताल में हंगामा करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वे अस्पताल गये और वहां उन्होंने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत किया और घटना की विस्तृत जानकारी ली.
इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने GMCH अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लगातार अस्पताल से शिकायत मिलती है कि यहां सीनियर डॉक्टर की कमी है और जूनियर डॉक्टर से काम लिया जाता है, जो मरीज को सही इलाज नहीं कर पाते हैं। पूर्णिया डीएम से इस मामले में बात की और मेडिकल कॉलेज के व्यवस्था सही करने के लिए कहा। वहीं, सांसद ने कहा कि जल्द मैं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बात करुंगा। हर परिस्थिति में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे।
इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, मंटू यादव, संजय विश्वास, कुणाल कुमार, मनोज यादव, चंद्र कुमार यादव भी मौजूद थे।