नेताओं और बच्चों ने किया WELCOME : भारत गौरव ट्रेन पहुंची गया... बोधगया,राजगीर और नालंदा का भ्रमण करेंगे रेलयात्री ..
Desk:-भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को समर्पित 'बाबा साहब अंबेडकर यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है। यात्रियों के साथ यह ट्रेन आज गया जंक्शन पहुंची,जहां यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत समारोह का आयोजन रेलवे द्वारा किया गया था जिसमें रेल अधिकारियों के साथ ही गया के जेडीयू सांसद विजय कुमार तथा पूर्व मंत्री सह गया नगर के बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए.इन नेताओ ने 'बाबा साहब अंबेडकर यात्रा' में गया आने वाले यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया .स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में रेलकर्मी, स्कूली बच्चे व आमजन उपस्थित रहे।
बाबा साहब अंबेडकर यात्रा में गया आने वाले यात्रियों द्वारा यहां दो दिन के ठहराव के दौरान बोधगया, राजगीर और नालंदा में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। गुरुवार को रात में यह 'बाबा साहब अंबेडकर यात्रा' ट्रेन गया से आगे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर यात्रियों में काफ़ी उत्साह देखा गया और यात्रियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री रेलमंत्री के साथ साथ भारतीय रेल के प्रति आभार भी प्रकट किया गया।