'बुढ़ापे में सठिया गये हैं लालू प्रसाद' : आरजेडी सुप्रीमो पर भड़कीं सांसद लवली आनंद, कहा : शर्मनाक बयान के लिए मांगें माफी

Edited By:  |
Reported By:
 MP Lovely Anand angry at RJD supremo  MP Lovely Anand angry at RJD supremo

PATNA : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। मंगलवार को राजद अध्यक्ष द्वारा दिए गये बयान पर अब सत्तापक्ष ने आंखें तरेरी है और उनके बयान को शर्मनाक करार दिया है। उनके बयान पर अब सांसद लवली आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

'बुढ़ापे में सठिया गये हैं लालू प्रसाद'

मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद लवली आनंद ने कहा है कि वे बुढ़ापे में सठिया गए हैं इसलिए वे महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं। लवली आनंद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, वो बहुत ही गलत है। ऐसा लग रहा है कि लालू प्रसाद यादव बुढ़ापे में सठिया गए हैं इसलिए वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।

शर्मनाक बयान के लिए मांगें माफी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं और मुख्यमंत्री की यात्रा पर लालू प्रसाद यादव जिस तरह से बयान दे रहे हैं, इससे बिहार की महिलाओं का अपमान हो रहा है। लालू प्रसाद यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।