बिहार पुलिसकर्मियों के लिये अच्छी खबर : बिहार पुलिस और BOB के बीच MOU, पढ़िये करार के तहत पुलिसकर्मियों को क्या-क्या लाभ मिलेगा ?
पटना : बिहार पुलिस कर्मियों के लिये अच्छी खबर है. उनके कल्याण के लिये बड़ी घोषणा की गई है. अगर कोई पुलिसकर्मी किसी हादसे का शिकार होता है तो उन्हे बिहार सरकार 2 करोड़ 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. वहीं स्थायी पूर्ण विकलागंता पर डेढ़ करोड़ रुपये, जबकि आंशिक विकलांगता के लिए डेढ़ करोड़ तक की आर्थिक मदद होगा. साथ ही सेवारत कर्मियों की सामान्य मृत्यु होने पर भी सरकार 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. यह आत्महत्या पर भी लागू होगा. ये जानकारी सीनियर आईपीएस अधिकारी और एआईजी (वेल्फेयर) विशाल शर्मा ने दी.
बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच MOU
दरअसल, बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच MOU किया गया है. इसका उद्देश्य बिहार पुलिस के कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतरीन बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करना है. इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक व्यापक सलाहकारी प्रक्रिया अपनाई गयी, जिसमें बिहार पुलिस के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों, बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्यों से परामर्श किया गया. हमारा मौजूदा समझौता ज्ञापन (MOU) 13 अगस्त 2024 को समाप्त हो गया था, जिसके बाद यह नया समझौता तैयार किया गया है.
सार्वजनिक लाभ और लाभार्थियों की संख्या
इस विशेष सैलरी पैकेज से बिहार पुलिस के एक लाख से अधिक कर्मियों को लाभ मिलने की संभावना है. इस पैकेज के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उन्नत बैंकिंग सेवाएं और विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधाएं बिहार पुलिस के कर्मियों और उनके परिजनों को निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. यह पैकेज सभी कर्मियों के लिए स्वैच्छिक है, अर्थात इसे अपनाना या न अपनाना कर्मियों की अपनी पसंद पर निर्भर करेगा. व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरः पहले जहां व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर ₹5 से ₹20 लाख तक था, जो की इस साल जुलाई में बढ़ कर 50 लाख तक हुआ था। उसे इस विशेष सैलरी पैकेज में बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया गया है और कई अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे है जो की सब मिला कर लगभग दो करोड़ तीस लाख तक मिलने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त, हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर डेढ़ करोड़ रुपये का अतिरिक्त कवर भी प्रदान किया जाएगा। आतंकवाद विरोधी या नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल कर्मियों को डेढ़ करोड़ रुपये का कवर मिलेगा।