20 हजार में पिता का MURDER : मोतिहारी में सुपारी किलर से पिता की हत्या कराने वाला बेटा गिरफ्तार ..
Motihari:-एक सनसनीखेज खबर बिहार के चंपारण की धरती से है...जहाँ अपना सगा बेटा ही बाप का हत्यारा निकला है.उसने अपने ही आँखों के सामने सुपारी किलर से पिता की हत्या करवा दी,पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी बेटे ने पांच लाख की तय सुपारी के लिए 20 हजार एंडवास दिया था.
बताते चलें कि पिछले 20 अगस्त को अरेराज में संजय ठाकुर नामक व्यक्ति को अनुमंडल कोर्ट के गेट पर गोली मार हत्या कर दी गई थी।संजय उसी कोर्ट में आदेशपाल के रूप में कार्यरत था और रोज कि भांति उस दिन भी हाथ में टिफिन का बैग लटकाकर बस से मोतिहारी से अरेराज के लिये निकला था.इस बीच रास्ते से ही अपराघी बस के पीछे लग गए और उस अपराधी पर रेकी करने के लिये पीछे से संजय का बेटा आयुष भी खुद लग गया और और जैसे ही संजय दिन के करीब 10 बजे बस से अरेराज कोर्ट कार्यालय के गेट पर उतरा..कि पीछे से हथियार से लैस अपराधी ने संजय को पीछे से गोली मार बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने संजय को अस्पताल पहुंचाया था जबकि उसका बेटा वहां से फरार होकर हत्यारे से मिलने चला गया था.
दरअसल अपने पिता की हत्या करने की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आयुष को अपने पिता के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का शक था और इसी गुस्से में उसने 20 हजार रूपया देकर सुपारी किलर से अपने पिता की हत्या करवा दी.आयुष ने खुद को बचने के लिए सारी तरह की सतर्कता बरती थी पर पुलिस की जांच में वह पकड़ा गया.आरोपी मर्चेंट नेवी में गोवा में काम करता है.
इस हत्याकांड की छानबीन के लिए मोतिहारीं एसपी डॉ कुमार आशीष ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में SIT टीम गठित की थी.हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस की शक कि सुई मृतक के बेटा आयुष पर ही गई,क्योंकि अगर आयुष वाकई अपने पिता की मौत की घबर सुनता तो फ्लाइट से ही गोवा टू पटना होते मोतिहारीं आता तो 5 घंटे में पहुंचना मुश्किल था.इसके साथ ही उसके पास फ्लाइट का कोई टिकट नहीं था।पुलिस ने जब वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की तो मृतक के बेटे के साथ शूटर और अन्य तीन अपराधी भी पुलिस कि गिरफ्त में आ गए और हत्या में यूज किया गया पिस्टल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।गिरफ्तार अपराधियों में मृतक संजय का बेटा आयुष कुमार के साथ ही मुख्य सूटर हरिशकंर कुमार, रंजीत राम,ओमप्रकाश राम और आयुष का रिश्तेदार उज्वल कुमार शामिल है.
इस घटना के पीछे का वजह बताते हुए मोतिहारीं एसपी ने कहा कि मृतक संजय ठाकुर का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था और संजय उसके नाम से अपने हिस्से का कुछ जमीन भी लिखने वाला था जिसका विरोध उसका बेटा कर रहा था और अंत में इसी बात को लेकर बेटा ने अपने बाप की हत्या के लिए सुपारी किलर की सहयता ली.पांच लाख में हत्या करने की सुपारी दी गई थी और एडवांस के तौर पर 20 हजार दिए गए थे.शेष राशी लेने से पहले ही सुपारी किलर पुलिस के हत्थे चढ गए.