मोतिहारी में कोहरा बना काल ! : ट्रक और कार की भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे
मोतिहारी : इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहाँ कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीँ कार सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला मोतिहारी के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मुर्दाचक के समीप ट्रक और अर्टिगा कार की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है जिन्हें स्थानीय लोगो के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं।
वहीँ एक घायल ने बताया कि घोड़ासहन से एक ही परिवार के 8 लोग एक अर्टिगा कार पर सवार होकर गोपालगंज के लछवारे पूजा करने जा रहे थे। ठण्ड के कारण हाइवे पर कोहरा इतना पटा था कि सामने कुछ दिखना मुश्किल था। इसी बीच सड़क पर सामने से आ रही ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।