JHARKHAND NEWS : खलारी कोयलांचल में धूमधाम से मनाई जा रही है मां सरस्वती की पूजा
40 वर्षों से हिल व्यू क्लब में हो रही है सरस्वती पूजा
खलारी : खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही खलारी कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और पूरी विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
खलारी के हिल व्यू क्लब में पिछले 40 वर्षों से मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष भीम सिंह यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी समिति ने बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया है।
महाप्रसाद वितरण और सांस्कृतिक आयोजन
इस अवसर पर पूजा समिति की ओर से खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सदस्य सतीश कुमार पांडेय ने कहा, "मां सरस्वती की पूजा करना हमारी सांस्कृतिक पहचान है।" वहीं, पुजारी विकास कुमार पाठक ने कहा, "मां सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है और उनकी पूजा से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ता है।"
पूजा स्थल पर उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है, और मां सरस्वती के आशीर्वाद से क्षेत्र के लोग खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं।