BREAKING : सत्संग में मची भगदड़, 50 से अधिक लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी

Edited By:  |
 More than 50 people died after stampede in satsang  More than 50 people died after stampede in satsang

NEWS DESK : इस वक्त यूपी के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है, जहां सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, इस भगदड़ की वजह से 150 से अधिक भक्त जख्मी हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

50 से अधिक लोगों की मौत

इस संबंध में एटा सीएमओ ने बताया कि हाथरस से अब तक 27 शव आ चुके हैं। इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। बाकी शव सीएचसी सिंकदराराऊ में हैं। वहां करीब 150 से ज्यादा लोग एडमिट हैं। शवों के पंचनामा की प्रक्रिया चल रही है। फिर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

हादसे के बाद हालात भयावह हो गए हैं। जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस हादसे के बाद CM योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर को अलीगढ़ पहुंचने के आदेश दिए हैं। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। सत्संग में 15 हजार से अधिक लोग आए थे।

सीएम योगी ने दुख जताया

सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।