40 से ज्यादा बच्चे और महिलायें बीमार : शादी समारोह में बासी बचे मुर्गा-भात का फिर से कर दिया भोज..

Edited By:  |
Reported By:
More than 40 children and women fell ill after eating chicken and rice More than 40 children and women fell ill after eating chicken and rice

khagaria:-बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां विषाक्त भोजन खाने से 40 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार अलौली थाना इलाके के लहरी गांव में बीती रात एक लड़की की शादी थी। आज सुबह उसी शादी समारोह के बासी मुर्गा भात आज बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं ने खाए थे,जिसके कुछ देर बाद सभी धीरे धीरे बीमार होने लगे। अब तक 40 लोगों के बीमार होने की बात सामने आ रही है। जिसमें कई महिला भी शामिल है। डॉक्टर के मुताबिक सभी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए हैं। लगभग दो दर्जन का उपचार खगड़िया सदर अस्पताल में हो रहा है। जबकि अन्य का अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।


बताया जाता है योगेश्वर सदा की बेटी की रात में शादी हुई । शादी समारोह का चावल और मुर्गा बच गया था।जिससे आज सुबह महिला के साथ बच्चे खा लिए।



Copy