आम बजट 2023 : उद्योगपतियों ने बिहार के लिए निराशानजक बताया ..तो बीजेपी ने राष्ट्र को आगे बढाने वाला कहा ..

Edited By:  |
modi governments general budget is disappointing for bihar modi governments general budget is disappointing for bihar

Patna:-आम बजट 2023-24 में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कई नये प्रस्ताव रखे हैं,पर बिहार के दृष्टिकोण से इस बजट का निराशाजनक बताया जा रहा है.

इस बजट प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने कहा है कि आनेवाले दिनों में देश के लिए ग्रोथ वाला साबित हो सकता है पर बिहार के लिए निराशाजनक है. हम लोगों ने जो उम्मीद थी वो उसका तरह का बिहार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. बिहार को या तो विशेष राज्य का दर्जा या विशेष सहायता मिलनी चाहिए वह केंद्र सरकार ने नहीं दिया है.

वहीं बिहार के बीजेपी नेताओं ने बजट पर खुशी जताई है. .नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने केंद्र सरकार के बजट को मध्यम वर्गीय परिवार और किसानों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है.

केंद्र सरकार की यह बजट देश के विकास में काफ़ी सहयोग करेगा.वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने देश के लोगो को राहत देने वाला वाला बजट बताया है.मोदी सरकार की यह बजट आम और माध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाली है.महिलाओं की सुरक्षा ग़रीब कल्याण योजना के साथ साथ किसानो पर विशेष ध्यान दिया गया है.


Copy