मुजफ्परपुर में कांवरियों के साथ दुर्व्यवहार : अफगानी युवक समेत 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की

Edited By:  |
Reported By:
 Misbehavior with Kanwariyas in Muzaffarpur  Misbehavior with Kanwariyas in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिले में नशे में धुत अफगानी युवक समेत चार युवकों ने जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवर भक्तों के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार कर रहा था. इसकी सूचना पर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामला रविवार की देर रात दो बजे की है. पुलिस ने कांवर भक्तों के साथ कर दुर्व्यवहार को लेकर समझाने की कोशिश की. चारों युवक समझने के बजाय पुलिस के भी साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की करने लगा. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. सभी के जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस की पूछताछ में सभी युवकों ने अपना नाम और पता का खुलासा किया.

गिरफ्तार लोगों में मुजफ्फरपुर बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर के पुत्र हर्षित आनंद, दरभंगा जिले के छोटी महुली निवासी दिवाकर साह का पुत्र रौशन कुमार, दरभंगा जिले के सकरी मोड़ निवासी जुगनू खां का पुत्र उस्मान खां और अफगानिस्तान के मैमना फरयाब निवासी मो अलीम का पुत्र स्माइल रहीमी(32) शामिल है. इसे लेकर थाने के एएसआई दिनेश कुमार ने सभी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सभी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेजा गया है. पुलिस के पूछताछ में अफगानिस्तान के स्माइल रहीमी वीजा बनाकर नोएडा में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के क्रम में उसे हर्षित आनंद से जान पहचान और दोस्ती हुई. विगत एक वर्ष से वह हर्षित आनंद के घर बीबीगंज मुजफ्फरपुर में रह रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची आईबी की टीम ने भी जांच कर पूछताछ की. तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कर ली गई है. इधर एसडीपीओ एसी ज्ञानी ने बताया कि अफगानिस्थानी युवक के पास से पासपोर्ट और अन्य का समान जप्त किया गया है।