10 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत : सुपौल में दोस्तों के साथ स्नान करने गया था मिर्चेया नदी, NDRF की टीम ने 17 घंटे बाद निकाला शव

Edited By:  |
Reported By:
Mircheya had gone to take bath with friends in Supaul, NDRF team took out the body after 17 hours. Mircheya had gone to take bath with friends in Supaul, NDRF team took out the body after 17 hours.

बिहार:-सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरधरिया वार्ड संख्या01में रविवार को स्नान करने गए एक10वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई। लगभग17घंटे की खोजबीन के बाद सोमवार सुबह उसका शव मिर्चेया नदी किनारे पानी में उपलाता हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुरधरिया चकला वार्ड संख्या01निवासी संतोष मंडल के पुत्र आयुष कुमार (10वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार की दोपहर आयुष अपने दोस्तों के साथ मिर्चेया नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। साथी बच्चों ने शोर मचाकर गांव वालों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण तुरंत नदी किनारे पहुंचे और आयुष को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।


सूचना मिलने पर देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और कई घंटों तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार को शव बरामद नहीं हो सका। परिजनों और ग्रामीणों की बेचैनी पूरी रात बनी रही। अंततः सोमवार सुबह स्थानीय गोताखोरों ने पुनः खोजबीन शुरू की। कुछ देर की मशक्कत के बाद आयुष का शव नदी किनारे पानी में उपलाता हुआ दिखा।

शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची बलुआ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।