JHARKHAND NEWS : बोकारो में मंत्री की सख्त कार्रवाई, नदी-नालों के अतिक्रमण पर दिए निर्देश

Edited By:  |
Minister's strict action in Bokaro, instructions given on suggestions of rivers and drains Minister's strict action in Bokaro, instructions given on suggestions of rivers and drains

बोकारो :भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बोकारो के एक दिवसीय दौरे के दौरान नदी-नालों के अतिक्रमण को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने बोकारो की डीसी विजया यादव को निर्देश देते हुए कहा कि नदी नालों में हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और संबंधित जमीन का चिन्हांकन कर वन विभाग को प्लांटेशन के काम के लिए सौंपा जाए, ताकि जल स्तर को बनाए रखते हुए पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

मंत्री ने की अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी

मंत्री की यह चेतावनी तब आई जब गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बोकारो की कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह ने मंत्री से मिलकर नदी-नालों के अतिक्रमण और जल प्रदूषण की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि नदी में दूषित जल का प्रवाह बढ़ रहा है और इसके कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इसके बाद मंत्री ने डीसी को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रिपोर्ट तैयार करें और त्वरित कार्रवाई करें।

नदियों का अतिक्रमण, पर्यावरण पर गंभीर असर

बोकारो जिले की लाइफलाइन मानी जाने वाली गरगा नदी, दामोदर नदी और चास के सिंगारी जोरिया में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। विशेष रूप से चास के सिंगारी जोरिया में चिरा चास की तरफ जोरिया के मूल स्वरूप में बदलाव किए जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त निर्देश हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की ओर इशारा

मंत्री ने इस मौके पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जलाशयों और नदियों के अतिक्रमण को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में बोकारो जिले में हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को और भी ज्यादा संवेदनशीलता से काम करने की आवश्यकता है। मंत्री के इस दौरे के बाद बोकारो जिले में नदी-नालों के अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।