300 बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां के ससुराल में चल रहा है जमीनी विवाद..
kaimur:-खबर बिहार के कैमूर जिले से हैं ..यहां जमीनी विवाद में नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां के ससुराल में खूनी संघर्ष हुआ है और मंत्रीजी पर विवाद को बढाने का आरोप लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खआं का कैमूर जिले के चाँद थाना क्षेत्र के हसरेव गाँव मे ससुराल है.उनके सुसर कमरुद्दीन खान तथा उनके घोटे भाई दीवान फकरुद्दीन खान के बीच 300 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.इस विवाद में पहले दोनो भाईयों एवं उनके परिवार के सदस्यों के बीच पहले लाठी डंडे से मारपीट हुई और फिर ताबड़तोड़ गोली भी चली जिसमें दोनो पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल फकरुद्दीन खान ने बताया कि जमीन बटवारा को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मंत्री जमा खान ने कई बार पंचायत किये लेकिन कोई समाधान नही निकला,उसके बाद जमा खान ने अपने ससुर को कह दिया था कि जो भी खेत पर जाएगा उसको मार देनाउसके बाद जब मैं अपने खेत पर गया तो वहाँ पर उनके रिश्तेदार के लोग आए और लाठी डंडे खंती से मारपीट कर घायल कर दिया और मुझे बचाने आये मेरे परिवार के और तीन लोगों को भी घायल कर दिया,
वहीं सूचना के बाज मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.इस मामले पर कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के सहरेव गाँव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ था और गोली भी चली है जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लाइसेंसी राइफल एक अवैध कट्टा एंव 14 गोली को बरामद किया गया है, एवं एक की गिरफ्तारी भी की गई है.