JHARKHAND NEWS : मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का बोकारो में स्वागत, 28 दिसंबर से महिलाओं को सम्मान राशि भेजने का ऐलान
बोकारो :झारखंड सरकार के जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का बोकारो परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की और योजनाओं के हालात का जायजा लिया। मंत्री हफीजुल अंसारी ने आगामी 28 दिसंबर से महिलाओं को सम्मान राशि उनके बैंक खातों में भेजने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि विधानसभा में इस संबंध में बजट पास हो चुका है और राज्यपाल ने बजट को अनुमोदन भी दे दिया है। मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब तक जो योजनाएं बनाई गई हैं, उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है और अब यह पार्टी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने भाजपा को देश चलाने के लिए सत्ता दी थी, लेकिन वे केवल एक दूसरे को लड़ाने और दंगा करने का काम कर रहे हैं।