हर्ष राज के परिजनों से मिले मंत्री अशोक चौधरी : वैशाली के मझौली गांव जाकर मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू नेता छोटू सिंह ने बीएन कॉलेज के दिवंगत छात्र हर्ष राज के परिजनों से की मुलाकात, दोषियों को नह

Edited By:  |
Minister Ashok Choudhary went to Majhauli village of Vaishali and met the family members of late BN College student Harsh Raj, JDU leader Chhotu Singh Minister Ashok Choudhary went to Majhauli village of Vaishali and met the family members of late BN College student Harsh Raj, JDU leader Chhotu Singh

DESK:बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी वैशाली के मझौली गांव पहुंचकर बीएन कॉलेज के दिवंगत छात्र हर्ष राज के परिजनों से मुलाक़ात कर शोक-संवेदना व्यक्त की।

परिजनों से मुलाकात बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है उस परिसर में इस तरह का अपराध करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा,हम घटना के बाद से ही प्रशासन के सम्पर्क में हैं,बिहार पुलिस मुस्तैदी के साथ अपराधियों की गिरफ़्तारी में जुटी हुई है और कुछ आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हुई है। बाकी दोषियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि हर्ष हमारे लिए एक परिवार की तरह था,आज से उनके परिवार की ज़िम्मेदारी हमारी है,हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहेंगे।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे युवाओं को समझने की जरूरत है,किसी भी कारण से एक निर्दोष की जान ले लेना अमानवीय है। कलिंगा में युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने भी शांति को अपनाया था,हम भी भगवान महावीर और बुद्ध की धरा के वासी हैं,हमें जाती में बंटा हुआ नहीं बल्कि सबको जोड़कर एक नया बिहार बनाना है।

बता दें कि ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के साथ विधायक अनिल सिंह, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, जागेश्वर राय, सायन कुणाल, अधिवक्ता मनीष सिंह सहित अन्य साथी मौजूद थे।