Bihar News : सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार के साथ उपकरण भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Mini gun factory exposed in Saharsa Mini gun factory exposed in Saharsa

SAHARSA :सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान काफी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाले उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पतरघट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़पुर गांव में देवफी मंडल के घर पर मिनी गन फैक्ट्री के तहत हथियार का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई ।

छापेमारी के दौरान काफी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने राजेश मण्डल और सिंटू मण्डल को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है।