दूध की चोरी और मिलवाटखोरी का धंधा : लातेहार में दूध टैंकर से दूध की चोरी और फिर मिलावट, पढ़िये कैसे गैंग का हुआ पर्दाफाश

Edited By:  |
 Milk theft and then adulteration from milk tanker in Latehar  Milk theft and then adulteration from milk tanker in Latehar

लातेहार : आम लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने संबंधित सनसनीखेज मामला लातेहार से उजागर हुआ है. यहां दूध टैंकर से दूध की चोरी और फिर मिलावटरखोरी का मामला सामने आया है. ये गोरखधंधा चंदवा थाना से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था. इस मामले में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गोरखधंधा में संलिप्त गिरोह का मुख्य सरगना समेत 3 लोगों को दूध की चोरी और मिलावटखोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दूध के टैंकर, पिकअप वैन और कई जार जब्त किये गये हैं.

बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना पंजाब के अमृतसर निवासी हरमनप्रीत सिंह है. वो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस धंधे को अंजाम दे रहा था. टैन्कर चालक डालटेनगंज के चियांकी स्थित मेघा डेयरी से दुध लेकर रांची के लिए निकलता था. इसी दौरान चंदवा समेत अन्य स्थानों पर दूध की चोरी करवाता था. इसके बाद मात्रा पूरा करने के लिए पानी या केमिकल डाल देता था. इधर दूध की चोरी फिर मिलावटखोरी का मामला उजागर होने से दुध उपभोक्ताओं में दहशत व्याप्त है. । फिलहाल गिरफ्तार गिरोह सदस्यों से पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।