Weather Alert : बिहार में 'बाढ़' के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, इन 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश, हो जाएं सावधान
Weather Alert :बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो दिनों बाद बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
'बाढ़' के बीच मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो 23 से 27 सितंबर तक पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग भागों में बारिश के आसार है। अभी दो दिनों तक मौसम शुष्क बने होने के साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इसके कारण सुबह और शाम में लोगों को मौसम सुहाना लगेगा।
इन 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को बिहार के 5 जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। जिन जिलों में बारिश होनी है, उनमें पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, छपरा और पूर्वी चंपारण शामिल हैं। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। किसानों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।