दवाई खरीदने निकली नाबालिग से गैंगरेप : पश्चिम चंपारण की मंझौलिया पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी..

Edited By:  |
Reported By:
MEDICINE KHARIDNE GAYE NABALIG SE GANGRAPE. MEDICINE KHARIDNE GAYE NABALIG SE GANGRAPE.

बेतिया-मां की दवाई के लिए दुकान गई नाबालिग को पकड़कर रेप करने का मामला सामने आया है.पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मंझौलिया थाना क्षेत्र का है.पीड़िता की मां के आवेदन के अनुसार उसकी नाबालिग बेटी गांव के ही दुकान से दवा खरीदने गई थी,और आरोपितों ने उसे जबरन पकड़कर स्कार्पियों से बेतिया लेकर चले गए और दो दिन रखकर रेप किया.बाद वह किसी तरह वहां से जान बचाकर घर आई और पूरी घटना को बताया.मां के आवेदन के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट के साथ ही कोर्ट में 164 का बयान करवाई है.इस मामले में कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.