Bihar News : हड़ताल पर बैठे रक्तवीरों से मिले मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर ने धरना स्थल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से की बात

Edited By:  |
Reported By:
 Mayor met Raktaveers sitting on strike  Mayor met Raktaveers sitting on strike

GAYA :गया के गांधी मैदान में बिहार ब्लड डोनर्स संगठन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है, जिसके बाद गया के मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने इस अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन किया हैं. दोनों लोग धरना स्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से बात कर उनकी मांगों के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि ये लोग स्वयं रक्तदाता है. रक्त देने के साथ-साथ लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है. इनकी मांगें जायज है. उन्होंने कहा कि यह इनकी स्वयं की व्यक्तिगत मांग नहीं है बल्कि समाज हित के लिए यह निःस्वार्थ सेवा करते हैं. जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाए, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है?

बावजूद इसके उनकी मांगों को लेकर सरकार उदासीन है. यह कहीं से भी सही नहीं है. हम सरकार से भी मांग करते है कि इनकी मांगों को अविलंब पूरा करें. इधर, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर से ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मोबाइल पर बात पर रक्तवीरों की मांगों से उन्हें अवगत कराया. साथ ही जल्द मांग को पूरा करने की मांग की.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ब्लड डोनर्स के राष्ट्रीय कन्वेयर सोनी कुमार वर्मा को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी हो जाएगी. इसके लिए विभाग को पत्र निर्गत करने का आदेश भी दिया जा चुका है. इस मौके पर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कन्वेयर सोनी कुमार वर्मा, राज कुमार गुप्ता, अनिरुद्ध लोहिया, कार्तिक चौधरी, डॉ. संदीप कुमार, सागर कुमार, गुंजन कुमार, अतुल कुमार, उमेश प्रसाद, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.