मौसम : झारखंड के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार, हीट वेव से अलर्ट, जानें कब होगी बारिश ?

Edited By:  |
Reported By:
mausam vibhag ne kiya alert mausam vibhag ne kiya alert

रांची: मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के सभी जिलों में तापमान40डिग्री के पार पहुंच गई है. जमशेदपुर, गिरिडीह और गोड्डा में अधिकतम तापमान44डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वहीं डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार21और22अप्रैल को साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की वजह से राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट होगी. राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने कीभी संभावना है.