मौसम : झारखंड और आसपास में मानसून सक्रिय, संथाल परगना और उससे सटे इलाके में आज और कल भारी बारिश की संभावना
रांची : पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है. इसका असर पूरे राज्य में दिख रहा है. कई जिलों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से इन दिनों मानसून सक्रिय है और लगातार झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अभी जो सिस्टम है वह आने वाले 2 दिनों तक झारखंड और आसपास में सक्रिय होगा. 23 और 24 सितंबर को इसमें थोड़ी कमी आएगी. लेकिन कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. 25 सितंबर से इसमें ज्यादा कमी आने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. इससे बचने की जरूरत है. 23 और 24 सितंबर को संथाल परगना और उससे सटे इलाके में भारी बारिश की चेतावनी बताई जा रही है. सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी में रिकॉर्ड दर्ज की गई है. देवघर में दूसरे स्थान पर रिकॉर्ड दर्ज की गई है. मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि किसानों के लिए यह बारिश अच्छी हुई है. मेघ गर्जन के समय किसान खेतों में ना निकले और सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश करें.