मतगणना को लेकर कटिहार जिला प्रशासन अलर्ट : डीएम ने की विशेष बैठक, 14 नवंबर को EVM में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
कटिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग प्रक्रिया होने के बाद अब सभी दलों के प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM में कैद हो चुकी है. चुनावी माहौल के बीच अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को मतगणना पर टिकी है. मतगणना प्रक्रिया होने के बाद यह तय हो जाएगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा.
कटिहार जिले में मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने आज शाम सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें मतगणना प्रक्रिया को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कर्मियों की तैनाती, वाहनों के आवागमन से लेकर ईवीएम की निगरानी तक हर पहलू पर चर्चा की गई. डीएम ने साफ निर्देश दिया है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में होनी चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी.





