मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक : सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने पर हुई चर्चा
सरायकेला : सरायकेला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बैठक में कोल्हान आयुक्त के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, आयुक्त के सचिव प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग मौजूद रहे. वहीं बैठक में कांग्रेस, झामुमो, भाजपा, राजद, आप, बसपा, जदयू एवं झारखंड पार्टी आदि के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही. मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया.