मारवाड़ी महिला सम्मेलन का सावन मेला शुरु : चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम का मंत्री दीपक बिरुआ ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
marwari mahila sammelan ka sawan mela shuru marwari mahila sammelan ka sawan mela shuru

चाईबासा :अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का चाईबासा शाखा की ओर से शनिवार को राजस्थान भवन में सावन मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवाएवंविशिष्ट अतिथि नितिन प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 27 से 28 जुलाई तक चलने वाली इस मेले में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएंएवंबच्चे भाग ले रहे हैं.

सावन मेला कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई. इस मौके पर मंत्री दीपक विरुवा ने कहा कि इसका उद्देश्य न सिर्फ़ सावन मेला का आयोजन था,बल्कि लोगों के साथ मिलना जुलना,कुछ समय अपनों के लिए निकालना और समाज में सभी को ख़ासकर महिलाओं के बीच समाज के प्रति जिम्मेदारियों के लिए जागरुक करना है. इस दौरान शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक युवतियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस सावन मेला में बच्चों समेत महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसमें काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सावन मेला में कुर्ती,फैंसी राखी,बेडशीट,लाडू गोपाल पोशाक,बैग्स,आर्टिफिशियल ज्वेलर्स,रियल ज्वेलर्स,सिल्वर आइटम,गिफ्ट आइटम,फन एंड फूड समेत अन्य सामग्रियों के स्टाल लगाए गए थे,जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारी व सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट ---