लातेहार में माओवादियों का उत्पात : मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, सोलर पैनल को भी किया क्षतिग्रस्त

Edited By:  |
Reported By:
Maoist violence in Latehar Maoist violence in Latehar

लातेहार : इसी साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने है. इससे पहले लातेहार में माओवादियों की सक्रियता बढ़ गई है. माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, एक गांव में दिनदहाड़े धावा बोल दिया और मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. टावर संचालन के व्यवस्थित उपकरण सोलर पैनल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला जिले के नेतरहाट थानाक्षेत्र के अतिसुदूरवर्ती गांव दुरुप का है.

मिली जानकारी के अनुसार टावर भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा स्थापित था, जिसे माओवादियों ने निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले. कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने में टावर बड़ा बाधक बन रहा था. इधर सूचना के साथ सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय पुलिस सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता प्राप्त नहीं हुई है.