DM सावन कुमार अचानक पहुंचे सदर अस्पताल : कई बिचौलिए धराए,सुपौल में सरकारी अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने का आरोप


बिहार-सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार सुबह करीब10:30बजे सदर अस्पताल सुपौल का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुछ असमाजिक तत्व अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से घूमते हैं और मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी क्लिनिकों की ओर भेजते हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिसर में घूम रहे कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल परिसर और उसके आसपास खड़ी निजी एंबुलेंस व अन्य वाहनों की जांच कर अवैध रूप से खड़ी पाई गई गाड़ियों का चालान भी किया गया।
डीएम सावन कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया, "हमें सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में कुछ लोग लगातार मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में रेफर करने का काम कर रहे हैं। यह आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा और सरकारी व्यवस्था के साथ धोखा है। हमने खुद निरीक्षण कर ऐसे लोगों को पकड़ा है।"
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष और परिसर का बारीकी से जायजा लिया गया। डीएम ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में कोई कर्मी या बाहरी व्यक्ति लिप्त पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही,उन्होंने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई,समय पर इलाज और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। डीएम की इस कार्रवाई से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। प्रशासन की इस मुहिम को आम जनता ने सराहा और उम्मीद जताई कि इससे अस्पताल में बिचौलियों की घुसपैठ पर लगाम लगेगी।