पंचायत चुनाव में मंत्रीजी के रिश्तेदार को मिली हार : पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मुखिया का चुनाव हारी तो पुतोहू ने जिला परिषद सीट के लिए मारी बाजी
Edited By:
|
Updated :26 Sep, 2021, 04:03 PM(IST)
Reported By:


मुंगेर:- पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां भाजपा नेता और बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया का चुनाव हार गयी हैं,जबकि उनकी पुतोहू रानी चौधरी जिला परिषद का चुनाव जीतने में कामयाब रही है।
मिली जानकारी के अऩुसार पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ी थी पर वहां की निवर्तमान मुखिया किरण चौधरी से वह 152 वोट से हार गयी।किरणा देवी यहां से लगातार दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल रही हैं।
वहीं दूसरी ओर मुगेंर के उत्तरी क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ रही पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी की पुतोहू बिंदिया रानी चौधरी 991 वोट से जीतने में कामयाब हो गयी है।